'Bigg Boss OTT 3' दिन पर दिन दिलचस्प होता जा रहा है. जल्द ही Bigg Boss का Finale भी होने वाले हैं, जिसका लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. Bigg Boss के Contestants भी चमचमाती Trophy को हासिल करने के लिए बेहतरीन तरीके से Game खेल रहे हैं. लेकिन वहीं दूसरी तरफ Ranvir Shorey का कहना है कि Bigg Boss की Trophy में उन्हें कोई Interest नहीं है, उन्हें तो सिर्फ 25 लाख रुपयों से मतलब है. Ranvir ने कहा कि उन्हें 25 लाख रुपयों की जरुरत है और साथ ही Bigg Boss से जाने के बाद वो इन रुपयों को कैसे खर्च करने वाले हैं, उन्होंने इसकी Planning भी बताई.