Ranveer Allahbadia ने social media पर किया apologise .अभी हाल ही में Samay Raina के trending show, Indian's got Latent की वजह से social media में बवाल मचा हुआ हैं. दरअसल इस Show के एक episode में Ranveer Allahbadia को guest के तौर पर बुलाया गया था जिसके बाद उन्होंने show में parents को लेकर एक बहुत ही vulgar comment किया जिस वजह से Ranveer पर उनके fans भड़क गए और उन्हें social media पर भर-भर के troll करने लगे. ऐसी contrversies में Samay Raina का नाम आता ही रहता है पर इस बार रहता है लेकिन इस बार Ranveer Allahbadia भी इसका शिकार हो गए हैं. इस मामले में Maharashtra के CM, Devender Fadnavis ने भी बयान दिया और कड़ी कार्यवाही करने का order दे दिया है. इन सब के Ranveer ने अपने social media पर एक apology video भी share किया पर इन सबसे उनके fans की trolling पर ज्यादा फरक नहीं नजर आया है.