Famous youtuber और podcaster, Ranveer Allahbadia हाल ही में Samay raina के show India's Got Talent में अपने controversial comment के लिए इन दिनों बहुत ट्रोल हो रहे हैं. इसी के बिच Supreme Court ने उनकी controversy पर सुनवाई करते हुए उनसे और उनके lawyer से उनके comment पर कई सवाल किए और उनको इसपर जमकर फटकार लगाई .Supreme Court ने Ranveer की परेशानी कम करते हुए उनके Arrest होने पर रोक लगा दी है ,लेकिन उनके Lawyer द्वारा अलग-अलग State पर दर्ज FIR को एक करने की याचिका की मांग को भी खारिज कर दिया है. उनका कहना ही कि दोनों याचिकाएं Mumbai और Guwahati से अलग-अलग पर मुद्दों पर दर्ज की गई है, इसीलिए इसे merge नहीं किया जा सकता.