Bollywood के जाने माने Actor Ranbir Kapoor ने अपनी शादी के 2 साल बाद अपने Past Relationships को लेकर खुलकर की बात.. Well, Actor की Image कुछ ऐसी बन गई है कि उन्हें Casanova, Cheater और Playboy के नाम से बुलाया जाता है .. वहीं अब Actor ने इस पर बात की और कहा कि 'मैंने दो बहुत Successful Actresses को Date किया था जो मेरी Identity बनी, मुझे Casanova और Cheater का Tag दिया गया, मई सालों तक इस Tag के साथ जीता रहा हूं और आज भी मेरे साथ ये दोनों Tags हैं, मुझे खराब लगता है लेकिन मैं फिर भी खुद को समझता हूं'