अभी हाल ही में हमने 90s के famous actor Rakesh Roshan से बातचीत की जिसमे उन्होंने अपनी documentary , The Roshans के बारे में बात की, साथ ही Rakesh Roshan ने अपने इस special project को बनाने की journey के बारे में भी बताया. उन्होंने इस documentary के production के दौरान आने वाली मुश्किलों के बारे में बात की और अपनी family की documentary का self-promotion का किस्सा भी सुनाया. इसी बीच Rakesh ने अपने life struggles के बारे में भी बात की और बताया कि उनके लिए The Roshans बनाना बहुत बड़ा challange था. Rakesh Roshan ने बताया कि उन्होंने अपनी production team से बोला की वह हमेशा बड़ी बड़ी movies बनाते हैं और यह documentary कोई काम चलाऊ तरीके से नहीं बनाई जाएगी. Rakesh ने बताया कि उन्होंने इस documentary को बनाने में बहुत मेहनत और लगन दिखाई है.