Bollywood के जाने माने Film producer और director Rakesh Roshan से हाल ही में बातचीत हुई जिसमे उन्होंने अपनी movie करण अर्जुन की बहुत सी चीजों के बारे में बताया . Rakesh Roshan ने Movie करण अर्जुन के famous dialogue 'मेरे करण - अर्जुन आएंगे' के बारे में बताया की ये सिर्फ एक line थी जो बाद मे एक cult dialogue बन गई . Rakesh Roshan ने कहा की जिस emotion के साथ Rakhee Gulzar ने इस dialogue को कहा था वो बहुत convincing था. जिससे audience में वो feelings आई की 'मेरे करण - अर्जुन आएंगे'. Shahrukh Khan और Salman Khan को जब भी एक साथ देखा जाता है तो उन्हें करण अर्जुन से ही relate किया जाता है