हाल ही में ECL के game के दौरान Rajat Dalal और Digvijay Rathi के बीच काफी गर्म मौहौल बन गया. जब दोनों ने Bigg Boss के गड़े मुर्दे उखाड़े, जिसमे पुरानी बातें निकल कर आयी. Rajat ने लड़ाई के दौरान काफी abusive words का भी use किया. Rajat ने तो Digvijay को जान से मारने तक की धमकी दे डाली, जिसकी वजह से situation काफी tense हो गयी थी. लेकिन फिर, दोनों ने अपने गुस्से को थोड़ा control किया और बात को सुलझाने की कोशिश भी की. आखिरी में, दोनों ने अपनी अपनी बातें समझकर एक दूसरे के साथ compromise कर लिया. इस तरह से उन्होंने अपने बीच के issues को solve कर लिया और situation normal हो गयी. fans ऐसा लड़ाई झड़गा पहले भी Bigg Boss के घर में देख चुके है आपका इसपर क्या कहना जरूर हमसे share करें.