Rahat Fateh Ali Khan एक Famous Pakistani Singer हैं और World Famous Sufi Singer Nusrat Fateh Ali Khan के भतीजे हैं. Khan अपनी एक Music Performance के लिए Dubai गए थे जहां उनकी गिरफ्तारी की अफवाह फैलने लगी. अफवाह कुछ ऐसी थी कि उनके Former Manager Salman Ahmad ने उनके खिलाफ Complaint दर्ज की, जिसकी वजह से उन्हें पहले Flight में चढ़ने से रोका गया फिर गिरफ्तार कर लिया गया. ये अफवाह फैलते फैलते इतनी बढ़ गई की Khan को खुद लोगों के सामने आकर बताना पड़ा कि सब कुछ ठीक है. जानिए Social Media पर Viral हो रहे इस Video में Khan का क्या कहना है