Radhikka Madan एक Famous Bollywood Actress हैं जो हालही में Sarfira Film में नजर आईं थी. हमारे साथ एक Interview में उन्होंने कहा वो कभी एक Actress नहीं बनना चाहती थीं वो एक Tap Dancer बनना चाहती थीं और Newyork जाना चाहती थीं और भारत में Tap Dance को Introduce करना चाहती थीं जैसे Radhikka Madan ने बताया कि भारत में Tap Dance पहले उतना फेमस नहीं था और आज भी उतना नहीं है और मुझे एक Tap Dance का Studio खोलना था और मैं Facebook पर Spot हुई थी.