हाल ही हमारे recent interview में हमारी बात famous Influencer और Youtuber Rachit और Sibbu से हुई जहां उन्होंने हमसे अपनी love story के बारे में बात की, कैसे उनका दोस्ती से लेकर breakup तक का सफर रहा और कैसे उन्होंने एक दूसरे को फिर से जाना और समझा. Sibbu अपने शादी के बाद के experiences और rituals के बारे में बात करती हैं, और शादी से पहले अपनी mother-in-law के साथ जो bond था, उसका जिक्र भी करती है. Rachit और Sibbu अपने पहले conversation को याद करते हैं और शादी के बाद जिंदगी में आये differences को discuss करते हैं. Rachit ने हमसे अपनी wife Sibbu के struggles के बारे में भी बात की वह कहते है लड़को के लिए शायद शादी के बाद चीजे इतनी tough नही होती पर लड़कियों के लिए ज्यादा होती हैं.