Raazi Film आप सभी ने देखी ही होगी इस फिल्म में Alia Bhatt नजर आईं थी. इस Film में Alia Bhatt के पिता का किरदार Rajit Kapur ने निभाया था. Rajit Kapoor ने हालही में Bollywood को लेकर काफी खुलासे किए हैं. उन्होंने बताया कि Casting Agencies जो पिछले 5 सालों से काम कर रही हैं कुछ खास Impact नहीं Create कर रही हैं. उन्होंने Supporting Actors की Payment को लेकर बताया कि अगर कोई Supporting Actor काम कर रहा तो उसे कम पेमेंट दी जाती है और कई बार तो ये पेमेंट मिलने में 3 महीने से ज्यादा समय में भी नहीं मिलती. उन्होंने कहा एक तरफ Lead Actors को Film के Budget का बड़ा हिस्सा दिया जाता है तो वहीं Junior Artist को ये कह दिया जाता है कि उनका Budget इतना ही है वो उन्हें इससे ज्यादा पेमेंट नहीं कर सकते.