Pushpa 2 The Rule ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. Allu Arjun की शानदार एक्टिंग और Rashmika Mandanna के जबरदस्त परफॉर्मेंस ने फिल्म को एक नया लेवल दिया है. इसके साथ ही आपको बता दें की Pushpa 2 का निर्देशन सुकुमार के द्वारा किया गया है. अगर Pushpa के पहले Part की बात करे तो वो साल 2021 में रिलीज हुआ था और लोगो को काफी पसंद भी आया था. अब Pushpa का दूसरा Part भी रिलीज हो चुका है जो काफी धमाल मचाता हुआ नजर आ रहा है. जी हां Film Full Action से भरी हुई है. Allu Arjun का Craze जहां इन दिनों सातवें आसमान पर है, वहीं Pushpa 2 को लेकर दीवानगी भी हर जगह छाई हुई है.