हमारे exclusive interview में social media के famous influencer Purav Jha ने हमें अपने apple कि theory समझायी की. उन्होंने scene के वक्त अपने character को apple से relate किया कि कैसे वह दिखाते है, वह सिर्फ apple कि तरह खराब होता जा रहा है. जैसे वो बिलकुल भी productive नहीं है. इसलिए उन्होंने अपने scene को apple से relate करने की कोशिश की. उन्होंने यह भी Hint दिया कि जल्द ही वह कुछ नए Projects में नजर आ सकते हैं, उन्होंने बताया कि वह चीजों को perfect बनाना चाहते है. इसलिए वह ऐसे experiments करते रहते है और आगे भी try करते रहेंगे.