Bollywood Movie Stree 2 सिनेमाघरों में इस वक्त काफी छाई हुई है और फिल्म का 'Aayi Nahi' Song काफी लोगों की जुबान पर चढ़ा हुआ हैं. इस गाने को किसी Bollywood Singer ने नहीं बल्कि Bhojpuri Superstar Pawan Singh ने गाया है. हाल ही में Stree 2 की Starcast के साथ हुए interview के दौरान फिल्म के Producer Dinesh Vijan ने बताया कि उन्होंने Pawan Singh को एक शादी में गाते हुए देखा था तो इस दौरान उनके साथ Music Writer Jigar वहां मौजूद थे जिन्होंने Pawan Singh का नाम सुझाया था और एक ही दिन में उन्होंने इस गाने को तैयार कर लिया था.Dinesh Vijan गाना Record होने से पहले नहीं जानते थे कि Pawan Singh एक Superstar हैं.