Bigboss 16 की winner और famous personality Priyanka Chahar Choudhary Unhone TV show 'Udaariyaan' में Tejo का role play किया था, जो उन्हें काफी popular बना गया. Priyanka ज्यादातर अपनी dating life को लेकर काफी controversies में रहती हैं. हाल ही में Ankit Gupta और Priyanka ने एक दूसरे को social media से unfollow कर दिया है. वैसे तो fans को इनकी जोड़ी काफी पसंद थी और rumours यह भी थे की यह दोनों एक दूसरे को date कर रहे हैं. पर दोनों ने कभी अपनी dating life को लेकर confirmation नहीं दिया है. पर अब एक दूसरे को unfollow करने के बाद fans का कहना है की उन्होंने break-up कर लिया है. Reports की माने तो Priyanka ने वह घर भी छोड़ दिया है जहा वह Ankit के साथ रहती थी. दोनों के break-up की खबर से fans काफी सदमे में है. आपका इसमें क्या मानना है हमसे जरुर share करें?