अभी हाल ही में famous actor और producer,Prithviraj Sukumaran के साथ हमारा Exclusive Interview हुआ जिसमे उन्होंने हमें बताया कि उन्हें actor बनना ज्यादा पसंद है. Prithviraj ने कहा कि भले ही उन्होंने एक hit movie direct की है पर फिर भी उन्हें directing से ज्यादा acting में interest है और वह अपने आप को cinema का student कहते हैं. उन्होंने कहा कि वह अभी cinema की अलग अलग streams को पूरी तरह से समझने में सक्षम नहीं हैं. उन्होंने यह भी बोला की Indian cinema उन्हें बहुत कुछ सिखाता है . Prithviraj ने कहा की cinema में हर stream की अपनी अलग ही knowledge होती है. उन्होंने कहा की cinema में आने के बाद सबको हर sector की थोड़ी बहुत knowledge हो ही जाती है पर primarily उन्हें acting ही करनी है.