हाल ही में हमारे साथ बातचीत के दौरान हमें पता चला कि Prerna Malhan और Harsh Gupta ने बताया कैसे करते हैं Asher को घूमाने के लिए Prepare. उन्होंने ये कहा कि वो जैसे कोई जगह जाते हैं घूमने के लिए तो वो जगह 3 दिन में explore हो जाती है पर specially अशर के कारण वो उन्हें 5 दिन का करना पड़ता है क्योंकि अशर को पहले दिन ट्रैवल के लिए use to कराते हैं. उस environment में फिट बैठने के लिए ताकि अशर को कोई प्रॉब्लम ना हो. उस weather और climate में ढलने के लिए ,वो पहले अशर को कम्फर्टेबल करते हैं. फिर वो travel स्टार्ट करते हैं. उन्होंने ये भी बताया कि जैसे कोई जगह जाते हैं तो सुबह निकलते हैं और 3 घंटे में वापस आ जाते हैं क्योंकि वो अशर के लिए hectic हो जाता है ,प्रेरणा ने कहा कि अब वो ट्रैवलिंग अशर के अकॉर्डिंग करते हैं और अब उनका ट्रैवल किड्स ट्रैवेलिंग हो गया है.