आज कल bollywood में tamil और malayalam cinema का craze काफी बढ़ रहा है. ऐसे ही हाल ही में SonyLIV पर release हुई यह mystery से भरी film 'Pravinkoodu Shappu' लोगों को काफी पसंद आ रही है. Film SonyLIV पर 11 april को release हुई है और यह एक Malayalam film है पर आपको hindi में देखने को मिल जाऐगी. यह कहानी तब की है जब एक बार बारीश भरी रात में, जब toddy shop बंद हो गयी थी, 11 लोग अंदर रुक गए थे और शराब पीते हुए और ताश खेलते हुए. सुबह-सुबह, toddy shop का मालिक Komban Babu दूकान के बीचों-बीच लटका हुआ मिला. Film crime, thrill से भरी हुई है. अगर आप भी crime और thrill cinema के fan है तो 'Pravinkoodu Shappu' को बिल्कुल भी miss न करें.