Prasoon Joshi जो कि सेंसर बोर्ड ( CBFC) के अध्यक्ष हैं उनके साथ ENT का एक खास Interview हुआ जिसमें उन्होंने अपनी मां की Importance के बारे में बात की. Prasoon Joshi ने Interview में अपनी मां पर लिखे गीत के बारे में बात की साथ ही साथ कहा की में अपनी मां से बहुत प्यार करता हु. Prasoon का कहना है की हर Emotion एक तरफ होता है और मां की ममता एक तरफ. साथ ही उनका कहना कहना है वो बार बार अपनी मां के लिए गीत लिखना चाहते हैं. और उस Emotion से जुड़े रहना चाहते हैं.