Panchayat Season 3 Amazon Prime पर Release हो चुका है और लगातार No. 1 पर Trend कर रहा है साथ ही लोगों का दिल भी जीत रहा है, इस Series के पिछले दो Seasons काफी Hit रह चुके हैं, ENT से हुई इस खास बातचीत में Panchayat के Praladh Cha यानी की Faisal Malik ने अपनी Acting की Journey के बारे में Share करते हुए बताया कि उनको 'Gangs Of Wasseypur' में Role By Coincidence मिल गया, उन लोगों को Slaughter House में कुछ Scenes Shoot करने थे पर Slaughter House को देख कर जिस Actor का वो Segment था उन्होंने Shoot के लिए मना कर दिया पर उन लोगों को वो Scene तब ही Shoot करना था क्योंकि वो बार-बार Slaughter House Book नहीं कर सकते थे, तो ये Role Faisal Malik, जो की वहां Producers के साथ थे उनके पास चला गया और वहां से उनकी Acting की शुरुआत हुई