Baahubali Star और tollywood के जाने माने Actor Prabhas इस साल शादी करने जा रहे हैं. अभी हाल ही में Social Media पर ऐसी खबर Viral हो रही हैं कि Prabhas शादी कर रहे हैं. इसके पीछे का reason है, Superstar Ram charan और एक famous Trade analyst का पोस्ट. Ram charan ने recently एक talk show 'unstoppable with nbk season 4' में Prabhas की शादी को लेकर बड़ा hint दिया, उन्होंने कहा, 'Actor Prabhas की होने वाली wife आंध्र प्रदेश के गणपवरम में रहती हैं' इसके साथ ही trade analyst Manobala Vijayan ने भी x पर एक पोस्ट डाला, जिसमें उन्होंने Actor Prabhas का नाम लिखा और घर और bride का emoji share किया. Social media पर इन सब posts से Prabhas के fans shock में हैं और Prabhas की होने वाली wife के बारे में जानने के लिए बहुत excited हैं.