Ranveer Allahbadia जिनको हम Beerbiceps के नाम से भी जानते है उनके घर पहुंची police. दरअसल अभी हाल ही में Samay Raina के trending show India's Got Latent पर Ranveer Allahbadia ने कुछ vulgur jokes Crack किए थे जो उन पर ही बहुत भारी पड़ गया. इस मामले में Ranveer Allahbadia पर हुई FIR भी दर्ज हुई थी जिसके बाद उनके मुंबई वाले घर पर, मुंबई पुलिस investigation के लिए भी पहुंच गयी थी. वहीं दूसरी ओर Famous Singer B Praak ने social media पर एक post करके Ranveer Allahbadia के Podcast का invitation Cancel कर दिया हैं. यह मामला इतना बढ़ गया है कि Maharashtra के CM ने भी इसपर अपने बयान दिए हैं और sakht कार्रवाई करने का order भी दिया है.