Piyush Mishra जाने-माने actor, writer और Musician हैं. जिनसे हाल ही में हमने कुछ दिलचस्प बातचीत की, जिसमें उन्होंने अपनी Movie Tamasha के बारे में बात की .उन्होंने बताया कि कैसे उनकी Movie शुरुआत में बहुत अच्छी थी और कुछ लोगों को या तो समझ आई या बिलकुल ही नहीं समझ पाए. आगे Piyush Mishra ने Deepika Padukone और Ranbir kapoor के Career के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा की Deepika और Ranbir का Career उस वकत Peak पर चल रहा था साथ ही साथ उन्होंने Imtiaz Ali के काम की तारीफ करते हुए Imtiaz Ali को Hatts Off का Tag भी दिया उनका कहना है की Imtiaz Ali का यह शुरुआती Attempt काफी अच्छा था.