Late Singer Sidhu Moosewala की मां Charan Kaur ने March 2024 को Sidhu के छोटे भाई को जन्म दिया था.अब हाल ही में Balkaur Singh और Charan Kaur ने छोटे Sidhu की Photo Social Media पर Share की है.आपको बता दें कि Photo Share होने के कुछ Minute बाद ही तेजी से Viral भी हो गई. अब जबसे लोगों ने Sidhu के छोटे भाई की Photo देखी है तबसे अब तक लोगों के Comments की बरसात सी हो गई. जी हां कुछ लोगों का कहना है कि यह Sidhu की Carbon Copy है. तो कुछ लोग छोटे Sidhu को Cute बता रहे हैं साथ ही कुछ लोगों का यह भी कहना है कि इससे Sidhu 2.O Claim मत करें और उसे अपनी जिंदगी जीने दें.