Payal Malik लेंगी Armaan Malik से Divorce ? हाल ही में Payal Malik ने अपने Youtube Video में बोला कि वो Armaan और Kritika के Bigg Boss House से बाहर आते ही हो जाएंगी अलग ... और तो और उन्होंने ये भी दावा दिया कि वो चारों बच्चों को भी अकेले पाल लेंगी ... Payal Malik दुनिया से अलग रहना चाहती है जहां उनको कोई ना जानता हो .. अब इन सब बातों में कितना सच और कितना झूठ ये तो हमें Armaan और Kritika के घर से बाहर आने के बाद ही पता लगेगा ..