Bigg Boss OTT 3 में Contestants के बीच खूब लड़ाई देखने को मिल रही है. इस Show में काफी जल्दी-जल्दी Nomination और Eviction हो रहे हैं. सबसे पहले 'Bigg Boss OTT 3’ से Haryana के Boxer Neeraj Goyat बाहर हो गए थे..और Bigg Boss के घर से Poulomi Das का भी पत्ता साफ हो चुका है. अगर बात करें Payal Malik की तो उनकी Journey काफी कम वक्त में खत्म हो गई.. वो दूसरे हफ्ते में Show से बाहर हो गई..Bigg Boss घर से बेघर होने के बाद Interview बातचीत में बताया कि कौन हो सकता हैं Bigg Boss Trophy का Winner.. Payal ने कहा कि अगर मैं Armaan और Kritika का नाम लूंगी तो वो ठीक नही लगेगा.. वो घर के है..Payal ने कहा मेरे According Bigg Boss के Trophy ke Winner हो सकते हैं Armaan Malik या फिर Ranvir Shorey.