Bigg Boss OTT से Payal Malik जब से Eliminate हुई हैं तब से घर की अंदर की बातें जान ने के लिए हो रही है Audience Excite! उनसे पूछा गया कि क्या Bigg Boss Scripted होता है? क्या सारी लड़ाइयों के पीछे होता है Bigg Boss की Script का हाथ? इसका जवाब Payal ने दिया, कहा Bigg Boss नहीं होता है Scripted.. उनका कहना है कि सब कुछ Live होता है चाहे वो खाने को लेकर ही लड़ाई क्यों ना हो. घरवालों को लड़ने के लिए कोई Script नहीं दी जाती. Bigg Boss में घरवालों की लड़ाई में कोई हाथ नहीं होता. लोगों को लगता है कि घरवालों को पहले ही Script दे दी जाती है लेकिन ऐसा कुछ नहीं है..