Bigg Boss OTT 3 में जब से Armaan Malik की पहली पत्नी Payal Malik Eliminate हुई हैं उन्होंने Media के कई सवालों का जवाब दिया.. अभी हाल ही में Drama Queen Rakhi Sawant ने Armaan Malik को लेकर कुछ Comments किए, उनका कहना है अगर वो Bigg Boss के घर आईं तो वो Armaan Malik की तीसरी बीवी बन जाएंगी..इस बात पर Armaan की पहली पत्नी Payal ने जवाब देते हुए कहा है कि Rakhi Sawant को पहले अपने Relations सुधारने चाहिएं, क्योंकि उन्होंने खुद न जाने कितनी शादियां कर रखी हैं..Payal का ये कहना है कि Polygamy को उनका परिवार Support नहीं करता है, लेकिन Rakhi Sawant करतीं हैं..Payal दो शादियों को Support नहीं करती हैं लेकिन जब उन्होंने अपने पति की दूसरी शादी के साथ Adjust करा था तब उनके लिए बहुत मजबूरी का समय था .