'Bigg Boss OTT 3' से 2 लोग Eliminate किए जा चुके हैं, जिसमें पहले Neeraj Goyat और बाद में Payal Malik को Evict किया गया. Payal Malik अपने Outspoken Nature और अपनी Strong Personality के लिए जानी जाती हैं और आजकल वो अपने Armaan Malik और Kritika Malik के साथ रिश्ते को लेकर काफी चर्चा में हैं. वहीं दूसरी तरफ Rakhi Sawant, Payal Malik को लेकर काफी हमदर्दी दिखा रही हैं, लेकिन फिर वो Armaan Malik और Kritika Malik को सबक सिखाने की बात क्यों कर रही हैं? क्या जल्द ही Rakhi Sawant Bigg Boss में जाने वाली हैं? क्या Rakhi Sawant होने वाली हैं Armaan Malik की तीसरी पत्नी?और अब Payal Malik ने दिया Rakhi Sawant को एक करारा जवाब!