Pawan Singh सिर्फ एक Actor या Singer ही नहीं बल्कि अब एक Politician भी हैं, Election में भले ही वो हार गए हो पर अब वो देश के Issues पर अपनी बात रख रहे हैं, Pawan Singh और उनकी पत्नी Jyoti ने Bihar के Aurangabad में एक नाबालिग के Murder पर सवाल उठाए हैं, Pawan Singh ने Twitter Account पर Post करते हुए अपनी बात रखी, वहीं उनकी पत्नी Jyoti ने भी अपने Instagram Account पर एक Post डाला और अपनी बात रखते हुए बेटियों की सुरक्षा के लिए Awareness फैलोई साथ ही वहां के जिला प्रशासन से बच्ची के इंसाफ की मांग की और अपराधियों को सजा देने की भी मांग की