Sanjay Leela Bhansali की Series Heeramandi पूरे देश में क्या विदेश में छाई हुई है लेकिन , यहां पर बात करने वाले हैं उनकी बनाई हुई Film ‘Devdas’ के बारे में ,इस Film में Actress Aishwarya Rai Bachchan ने ‘पारो’ का रोल निभाया था , जिसमें एक Scene में वो Red और White Saree पहन कर पूरी कोठी मे भागते हुए नजर आ रही हैं , इस Outfit के बारे में Neeta Lulla ने बताया कि इसे तयार करने के लिए उन्हें पूरी रात काम करना पड़ा था , Sanjay Leela Bhansali ने इस Outfit को Last Moment पर Change करा दिया था जिसकी वजह से रात के 12 बजे दुकान खुलवा कर नया Costume लाना पड़ा , ये incident Sanjay Leela Bhansali की Commitment और Filmmaking में उनकी Meticulous Detail को Highlight करता है ,Sanjay leela Bhansali की यही कोशिश उन्हें अलग बनाती है