अभी हाल ही में south cinema की एक Malayalam movie release हुई है जिसका नाम 'Pani' है. इस movie की hype से लगता है कि यह बहुत जबरदस्त है. यह movie पहले theatres में release हुई थी और अब इसको Sony liv पर release किया गया है. Movie में gangster और गुंडों की लड़ाई दिखाई गयी है. इसका plot काफी ज्यादा predictable है. इसकी story में कुछ shocking twist नहीं है और साथ ही यह एक one time watch movie है. इसमें काम करने वाले सभी actors ने अच्छी acting की है और सबने बहुत अच्छा perform किया है पर इन सब के बाद भी यह movie इतना worth hype नहीं है जितना इसको बताया गया था.