Panchayat Season 3 Amazon prime पर Release हो चुका है, इसके पिछले दो Seasons काफी Hit रह चुकी हैं और इस नए Season ने भी लोगों के दिल को जीत लिया है, हमारे साथ हुई इस खास बातचीत में Sanvikaa Aka Rinki ने Set पर Jitendra Kumar Aka Jeetu Bhaiya के साथ काम करने का Experience Share करते हुए बताया कि उनके सबसे ज्यादा Scenes Jeetu Bhaiya के साथ ही हैं और उनके मुताबिक Jitendra एक बहुत Helping इंसान हैं, वो हमेशा Lines Reherse करने में भी उनकी मदद करते हैं, वो कभी नए या पुराने Actor के बीच भेद भाव नहीं करते