Panchayat Season 3 Amazon Prime पर Release हो चुका है और लगातार No. 1 पर Trend कर रहा है साथ ही लोगों का दिल भी जीत रहा है, इस Series के पिछले दो Seasons काफी Hit रह चुके हैं, हाल ही में Panchayat के Vidhayak Ji यानी की Pankaj Jha ने एक Media Interview के दौरान कुछ Actors और Makers पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो दूसरों का काम चुराते हैं, लोगों का मानना है कि उन्होंने ये बात Pankaj Tripathi और Anurag Kashyap के लिए कहा, हालांकि सफाई देते हुए Pankaj Jha ने बताया कि उन्होंने Interview के दौरान किसी का नाम नहीं लिया और Pankaj Tripathi और Anurag Kashyap के साथ उनके Relations बहुत अच्छे है