Panchayat Season 3 Amazon Prime Video पर Release हो चुकी है और अगर हम Cast के बारे में बात करें तो हम Series में Jitendra Kumar को Sachiv Ji के रूप में, Raghubir Yadav को प्रधान पति के रूप में, Neena Gupta को प्रधान, Faisal Malik को Prahlad Cha और Aasif Khan को Phulera के दामाद जी के रूप में देख सकते हैं. Jitendra Kumar के साथ हुई इस खास बातचीत में कि क्या होता है उन्हें Jeetu Bhaiya बुलाने पर उनका Reaction .. उन्होंने बताया कि उन्हें Jeetu Bhaiya सुनना बिलकुल पसंद नहीं है साथ ही उन्होंने ये भी बताया की Jeetu Bhaiya का Role Play करना उनके लिए एक बहुत बड़ी Achievement है क्योंकि ये एक ऐसा Character जो काफी Popular है तो Actor कही न कही इस बात से काफी खुश हैं