Panchayat Season 3 Amazon Prime पर Release हो चुका है और लगातार लोगों का दिल जीत रहा है, हमारे साथ हुई इस खास बातचीत में Panchayat की Rinki यानी की Sanvikaa ने अपने Acting Career के बारे में बात करते हुए कहा कि वो सभी Legendary Actors के साथ काम करना चाहती हैं, उन्होंने Future में कुछ खास Actors के साथ काम करने की इच्छा जताई जैसे Shahrukh Khan, उन्होंने बताया कि वो Irfan Khan के साथ काम करना चाहती थी पर अब वो Possible नहीं है, इसके साथ-साथ उन्होंने बताया कि वो Actor Fahadh Faasil के काम को बहुत Admire करती हैं और उनके साथ Screen Share करना Sanvikaa के लिए एक सौभाग्य की बात होगी, इसके अलावा उन्होंने Hollywood में काम करने के बात की और बताया कि Hollywood में वो Timonthy के साथ Cast होना चाहेंगी