Jio Hotstar पर हाल ही में एक नई series 'Opps ab kya ?' release हुई है. जिसको Debatma Mandal और Prem Mistry ने मिलकर direct किया है. series में एक लड़की बिना किसी से physical हुए pregnant हो जाती है और इसके बाद इसमें बहुत जबरदस्त twists भी आते हैं. Series में Shweta Basu Prasad, Ashim Gulati और Abhay Mahajan ने cast किया है साथ ही Apara Mehta, Shweta की नानी के रूप में नजर आई हैं. वहीं दूसरी ओर Sonali Kulkarni ने Shweta की मां का role play किया है. Series में Jaaved Jaaferi ने भी बहुत अच्छा किरदार निभाया है. यह series बहुत सारे twists से भरी है और आपको bore नहीं होने देगी. Series में Apara Mehta, Shweta Basu और Sonali Kulkarni की जबरदस्त chemistry भी देखने को मिली है.