Entertainment Industry में क्या होता है, क्यों होता है, कैसे होता है... Showtime इसी की कहानी है.. Emraan Hashmi आ चुके हैं फिर एक बार.. उनकी Web Series Showtime Part 2 Disney+ Hotstar पर 12 July को Release हो चुकी है....इस Webseries को Archit Kumar और Mihir Desai ने Direct किया है....और Series में Emraan Hashmi के साथ इस बार Mahima Makwana, Rajeev Khandelwal, Vijay Raaz, Shriya Saran, Mouni Roy और Vishal के साथ साथ और भी कई Actors नजर आने वाले हैं.. Emraan Hashmi ने इस Interview में बताया आखिर वो फिल्म में क्या देखकर करते है उन्हें Sign? हमारे साथ हुई इस खास बातचीत में Emraan ने ये बताया कि फिल्म में वो क्या Role Play कर रहे हैं ? क्या है फिल्म की कहानी ?