हाल ही में हमारे exclusive interview में हमारी बात Bollywood की जानी मानी talented actress Nushrratt Bharuccha से हुई. बात चीत के दौरान उन्होंने हमसे अपनी शुरुआत के struggling days के बारे में भी बात की साथ ही वह अपने life के challenges के बारे में भी बताती हैं. उन्होंने बताया की Chhorii 2 में उनको कितने challenges face करने पड़े. वह इस बात पर कहती हैं की Chhorii 2 के दौरान उन्हें character में कितना emotionally invest होना पड़ा था, जो की उनके लिए सबसे ज्यादा difficult था क्योंकि ऐसा character उन्होंने इससे पहले कभी play नहीं किया था. वह बताती है 'मैंने Chhorii 2 के दौरान personally भी बहुत कुछ सीखा' आपको Nushrratt Bharuccha कितनी पसंद है जरूर share करें?