हाल ही में हमारे exclusive interview में हमारी बात Bollywood की जानी मानी talented actress Nushrratt Bharuccha से हुई. बात-चीत के दौरान उन्होंने हमसे अपनी शुरुआत के struggling journey के बारे में भी बात की साथ ही उन्होंने बताया इस society में एक actress होना कितना ज्यादा difficult होता है. वह बताती हैं की acting का सफर कितना emotional और tough होता है, और Chhorii 2 के intense scenes के दौरान क्या-क्या challenges face किए? साथ ही Nushrratt ने हमें यह भी बताया की जब वह एक काम करने बाद कुछ नहीं करती हैं या जब उन्हें दूसरा काम नहीं मिलता सबसे ज्यादा वह time difficult होता है.