हाल ही में हमारे recent interview में हमारी बात Nushrratt Bharuccha से हुई. इस दौरान Nushrratt ने 2018 की बात बताते हुए कहा की, किस तरह 2018 में OTT के लिए सिर्फ IWM Awards ही हुआ करते थे और OTT आने से पहले film बनाने का एक ही तरीका हुआ करता था, लेकिन OTT आने के बाद सभी को पता चला की हम real script, real charecter के जरिए भी एक अच्छी film, audience तक पहुंचा सकते है, इसके लिए हमें हमेशा Out of Reality जाकर चीजे दिखाने की जरूरत नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा की OTT के आने से one of the best thing हुए है की actor, writers, directors pure और अच्छा और content audience तक पहुंचा पायेंगे.