Tv Industry के जाने माने Actor Nitin Chauhaan का 7 November 2024 को निधन हो गया. आपको बता दें कि Nitin की उम्र सिर्फ 35 साल थी Nitin Chauhaan काफी कम उम्र में इस दुनिया को अलविदा बोल चुके हैं. Nitin Aligarh के रहने वाले थे उनके परिवार को जैसे ही उनकी मौत की खबर मिली वो मुंबई आकर Nitin के शव को Aligarh ले गए. आपको बता दें की इस हादसे के बाद Tv Actress Vibhuti Thakur ने एक Emotional Post भी Share की है. जिसमें उन्होंने Nitin के बारे में लिखा कि काश तुम्हारे पास जिंदगी से लड़ने और उससे झेलने की ताकत होती, काश तुम Mentally भी उतने Strong होते जितनी तम्हारी Body है.