Netflix India की डॉक्यूमेंट्री The Hunt for Veerappan ने 2024 के Asian Academy Creative Awards में बेस्ट डायरेक्शन (नॉन-फिक्शन) का अवॉर्ड जीता है, director Selvamani Selvaraj ने इस डॉक्यूमेंट्री को डायरेक्ट किया है, जिसे Apoorva Bakshi और Monisha Thyagarajan द्वारा बनाया गया है, यह डॉक्यूमेंट्री Veerappan की कॉम्प्लेक्स मेंटल कंडीशन और उसके जीवन के पहलुओं को गहराई से बताती है, Selvaraj ने इसे मानव स्वभाव, नैतिकता और Veerappan के कार्यों से देश पर पड़े प्रभाव की खोज बताया, The Hunt for Veerappan की जीत भारतीय डॉक्यूमेंट्री के लिए ग्लोबल लेवल पर गर्व की बात है, The Hunt for Veerappan एक Thought provoking और Impactful कहनी है, जो Netflix के माध्यम से ग्लोबली दर्शकों तक पहुंचेगी.