Melbourne में अपने concert में देरी से पहुंचने के लिए criticisms का सामना करने के कुछ दिनों बाद Singer Neha Kakkar ने आखिरकार चुप्पी तोड़ी. उन्होंने Thursday को एक लंबा नोट लिखकर अपनी बात रखी. उन्होंने share किया कि organizers के साथ उनका Experience बहुत खराब रहा क्योंकि वे उनके पैसे लेकर भाग गए, Neha ने कहा कि वह 3 घंटे देरी से आईं थी ,क्या उन्होंने एक बार भी पूछा कि उनके साथ क्या हुआ, melbourne में उनके और उनके band के साथ क्या किया? जब Neha ने stage पर बात की, तो Neha ने किसी को भी नहीं बताया कि उनके साथ क्या हुआ क्योंकि वो नहीं चाहती थी कि किसी को नुकसान पहुंचे, इसके साथ ही उन्होंने कहा :मैं कौन होती हूं किसी को सजा देने वाली, लेकिन अब जब यह मेरे नाम पर आ गया है, तो मुझे बोलना ही था .