70th National Film Awards 16 अगस्त 2024 को दिल्ली में Announce हुए. National Film Awards में Rishab Shetty को Best Actor Announce किया गया. Rishab Shetty को उनकी फिल्म 'कांतारा' के लिए Best Actor का खिताब मिला. इस दौरान एक वीडियो साझा करते हुए उन्होंने कांतारा फिल्म के नाम का मतलब समझाया और बताया कि इसका मतलब Mysterious Forest है. इसके अलावा उन्होंने फिल्म की कहानी के बारे में बताते हुए कहा कि ये फिल्म हमारे Tradition ,भगवान को मानने के तरीके और मनुष्य और भूमि के संघर्षों के बारे में बताती है. ये फिल्म कृषि पर आधारित है जो प्राकृतिक परिवेश को ब्यान करती है. National Film Award जीतने के बाद Rishab Shetty ने कैसे react किया ?