Nana Patekar और Manisha Koirala कभी Relationship में थे. हालांकि उनका Breakup हो गया था. वहीं सालों बाद Nana ने अपनी Ex-Girlfriend के बारे में बात की और Heeramandi में Manisha Koirala की Performance की भी खूब तारीफ की है. दिग्गज अभिनेता ने कहा कि उन्होंने Sanjay Leela Bhansali की Series देखी और वो Manisha की Performance से काफी Impress हुए. हालांकि, वो Actress को खुद ये नहीं बता सके क्योंकि उनके पास Manisha का Latest Number नहीं है. Manisha ने इस Web Show में Mallikajaan का किरदार निभाया था. वहीं एक Interview के दौरान Nana ने Manisha को 'Great Actress' बताया और कहा, 'बहुत अच्छा काम किया.” जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने इस Show के लिए उन्हें बधाई देने के लिए Contact किया था? तो Nana ने कुछ Seconds के लिए रुकते हुए कहा, 'Phone Number वही नहीं है शायद अब.' बता दें, Nana और Manisha ने 1996 में ‘Agni Sakshi’ में काम किया था. Film की Shooting के दौरान Officially Relationship में आ गए थे.