Bigg Boss OTT 3 के Runner up रहे Rapper Naezy से हुई एक बातचीत दौरान जब उनसे उनकी Game Strategy को लेकर पूछा गया तो उनका कहना था कि उन्होंने एक Example set किया कि वो बिना किसी लड़ाई झगड़े के भी इस Show में आगे बढ़ सकते हैं. Naezy ने कहा उन्होंने Prove किया है कि वो बिना किसी मसले के Top 2 में आए हैं. उनका कहना था कि Positive रह कर, अच्छे से बातचीत करके, अच्छे रिश्ते बनाकर वो कामयाब हुए हैं. बता दे कि Naezy ने बहुत Honesty के साथ Show में अपना Game खेला था. Naezy ने कैसे किया Bigg Boss का Concept Change ?