Bigg Boss OTT 3 का Finale हो चुका और Sana Makbul इस Season की Winner बन चुकी हैं.. तो जब उनके दोस्त Naezy से पूछा गया कि उनकी दोस्त की जीत पर उनको कैसा लगा तो उसपर उन्होंने बताया कि उनको बड़ी खुशी हुई की उनकी दोस्त इस Show की Winner बनी और Sana के साथ अपनी दोस्ती पर उन्होंने बताया कि उनके साथ मेरी दोस्ती बड़ी Unique है और वो इस दोस्ती को कायम रखना चाहते है कि एक लड़का - लड़की ऐसे भी दोस्त हो सकते है और इसको गलत Way में न देखा जाए