Bollywood industry के जाने-माने actor Mukesh Khanna जिन्होंने Shaktimaan और भीष्म पितामह जैसे किरदारों को कुछ इस तरह पर्दे पर निभाया था कि दुनिया आज भी उन्हें सच्चे दिल से याद करती है.आपको बता दें की हाल ही में हमारी बात Mukesh Khanna जैसे बड़े Actor के साथ हुई जिसमें उन्होंने अपने Bhishma Pitamah के Role के Audition के बारे में बात की. Mukesh Khanna ने आगे Interview में कहा की मेरी काफी Film Flop हुई और शायद इसी लिए मेरी किस्मत में Bhishma Pitamah जैसा Role लिखा था. उनका कहना हैं की में इस बात को मानता हूं की ऊपर वाला मेरा कोई काम न करने के पीछे भी कोई अच्छी वजह रखता हैं.