Indian Television के पहले superhero Shaktimaan का रोल करने वाले एक्टर Mukesh khanna ने अपने experience के बारे में बातचीत की. Mukesh khanna, Shaktimaan के रोल को फिर से निभाना चाहते हैं . Mukesh khanna ने बताया की shaktimaan के character को बच्चों ने एक अच्छे role model और friends की तरह देखा है. और इसी पर बात करते हुए Mukesh khanna ने एक incident के बारे मे बताया है जिसमें एक Aunty ने उन्हें thank you बोला की आपके कारण ही मेरे बेटे ने दूध पीना शुरू किया. और उन aunty ने की उनके बेटे का कहना है की Shaktimaan ने कहा है दूध पीने से ताकत आती है.